बाबा बैद्यनाथ धाम दर्शन के लिए कुरुद से रवाना हुआ 251 कांवड़ियों का जत्था
धमतरी । सावन महोत्सव के तहत बोल बम सेवा समिति के सदस्य 21
जुलाई को सदस्य बाबा बैधनाथ धाम के लिए रवाना हुए। जत्था में 226
कांवड़ियों सहित 25 सेवक सदस्यों कुल 251 कांवरिए शामिल हैं।
बोल बम
सेवा समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने बताया कि हमारी संस्था पूरे
प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या मे कंवारियों का जत्था ले जाने वाली पहली
संस्था है। यह संस्था पिछले 24 वर्षों से इतनी बड़ी संख्या में बोल बम
सदस्यों के लिए यात्रा की व्यवस्था करते आ रही है। 24 वर्षों से बाबा
बैजनाथ धाम कावड़ यात्रा बाबा की नगरी जल चढ़ाने गंगा नदी में स्नान कर
वहां से जल लेकर 105 किलोमीटर पैदल चलकर जल चढ़ाते हैं। कुरुद नगर की
खुशहाली के लिए पूजा अर्चना करते हैं। जत्थे में शामिल सुभाष अग्रवाल कुरुद
ने बताया कि वे 30 साल से बाबा बैजनाथ धाम में जल चढ़ाने जा रहे हैं।
इस
दौरान हम साधु सन्यासी के भेष में पीला वस्त्र धारण करते हैं। बाबा हमारी
सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। सुरेखा रवि चंद्राकर ने बताया कि वे 15
वर्षों से बाबा की कावड़ यात्रा में शामिल हो रही हैं। सावन में कावड़
यात्रा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। शरद पंडा, किशोर
यादव ने बताया कि सावन में यात्रा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण
होती है। अजय कुमार बजरंग चौक कुर्मीपारा कुरुद भी 15 वर्षों से बैजनाथ धाम
जा रहे हैं। इस वर्ष भी कावड़ यात्रा संघ कुरूद के दल के साथ बाबा दरबार
पहुंचकर बाबा को जल अभिषेक करेंगे। तुलाराम चंद्राकर ने बताया कि वे 16
वर्षों से लगातार सावन में जल अभिषेक करने बाबा बैजनाथ धाम जा रहे हैं।
सावन माह खास महत्व माना गया है। मान्यता है इस मंदिर में जल चढ़ाने से
भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है। बाबा बैजनाथ की कृपा सदा हम पर बनी
रहती है। कमल शर्मा 12 वर्षों जल चढ़ाने बाब बैजनाथ धाम जा रहे हैं। नगर की
खुशहाली के लिए जल चढ़ाते हैं। भारत साहू, अश्वनी ठाकुर ने बताया कि सावन
माह में जल चढ़ाने से भक्तों के ऊपर बाबा हमेशा आशीर्वाद बनाए रखते हैं,
उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल