मुख्यमंत्री के प्रगति-यात्रा को लेकर जिले के ट्रैफिक रूट में किया गया परिवर्त्तन
पूर्वी
चंपारण।आगामी 24 दिसबंर को मुख्यमंत्री प्रगति-यात्रा के
दौरान जिले के केसरिया,सुगौली व जिला मुख्यालय स्थित मजुराहा आगमन
निर्धारित है।इसको लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक को सुगमता पूर्वक
संचालन के लिए कई मार्गो में परिवर्तन किया है।एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस
आशय का निर्देश जारी करते बताया है,कि मुख्यमंत्री के यात्रा को लेकर 24
दिसबंर को 08:00 पूर्वाह्न से 03:30 बजे अपराह्न तक कई मार्गो का रूट
डायवर्ट रहेगा,जिसमे बेतिया से आने वाली भारी वाहन व रक्सौल एवं सुगौली
जाने वाली गाड़ी सुगौली दुबौलिया मार्ग से जाएगी।अरेराज व पिपराकोठी-चकिया
की ओर जाने वाली गाड़ी मझौलिया जगदीशपुर मार्ग से पहाड़पुर, अरेराज होते
हुए खजुरिया से पिपराकोठी की ओर जायेगी।
गोपालगंज एवं चकिया से आने
वाली गाड़ी व रक्सौल-बेतिया जाने वाली गाड़ी रामपुर-खजुरिया से अरेराज
होते हुए मझौलिया-जगदीशपुर मार्ग से बेतिया एवं रक्सौल की ओर जाएंगी।वही
मुजफ्फरपुर से आने वाली गाड़ी पिपराकोठी से रामपुर-खजुरिया से अरेराज होते
हुए मझौलिया जगदीशपुर मार्ग से बेतिया एवं रक्सौल की ओर जाएंगी।इसके साथ ही
कुल मोतिहारी शहर व आस-पास 26 ड्राॅप गेट बनाये जायेगे।जिसमे अनमुण्डल
पुलिस पदाधिकारी सदर-02 के आवास के पास वाला चौराहा,मजुराहा जाने वाले
रास्ते में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आवास के बगल, सर्किट हाउस के
दक्षिणी छोर से मजुराहा जाने वाला रास्ता,पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के
आवास के तरफ जाने वाला रास्ता,हवाई अड्डा चौक,कोर्ट रेलवे गुमटी के पूर्वी
छोर,ROB के पूर्वी छोर पर दोनों तरफ,ROB के पश्चिमी छोर पर दोनों तरफ,खेल
भवन के सामने मुख्य सड़क पर उत्पाद थाना के पास सड़क मोड़ पर डॉ० तरुण विजय
की गली वाला मोड़,एम०पी० वर्मा आवास की गली के मोड़,बलुआ फ्लाई ओवर, कचहरी
चौक वाले छोर के दोनों तरफ,बलुआ फ्लाई ओवर, सदर अस्पताल वाले छोर पर, बलुआ
फ्लाई ओवर, चॉदमारी वाले छोर के दोनों तरफ,चॉदमारी चौक-नगर थान से आने
वाली सड़क पर,उमा मेडिकल के दोनों तरफ मोतिहारी रेलवे स्टेशन,एम०एस० कॉलेज
गेट,चॉदमारी रेलवे गुमटी,रेक प्वाइंट,जीवन इंटरनेशनल स्कूल वाला गली,मॉडर्न
पब्लिक स्कूल वाला गली।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल वाला गली के सामने
वाले गली में, सिंघिया गुमटी के दोनों तरफ बंजरिया थाना के आगे ब्लॉक जाने
वाला रोड बंजरिया थाना के सामने ड्राॅप गेट रहेगे।वही 3 जगहो पर पार्किंग
स्थल रहेगे।जिसमे बापू प्रेक्षागृह के सामने ऑफिसर्स कॉलोनी प्रेक्षागृह
के सामने मंदिर के पास खाली स्थल व मजुराहा पुल निर्माण स्थल से आगे का
खाली हिस्सा वाला जगह शामिल है।