सुरक्षा व्यवस्था के बीच फारबिसगंज नगर परिषद के पार्षद पद का उपचुनाव
अररिया, फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 15 के पार्षद पद के उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है। सुबह से यही अपने नुमाइंदगी करने वाले पार्षद के लिए मतदाता कतारबद्ध होकर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ चिकित्सकों के दल को एम्बुलेंस के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है। हो रहे उपचुनाव में पार्षद पद के लिए दो उम्मीदवार हैं। जिसमें दोनों के बीच आमने सामने की टक्कर है। पूर्व पार्षद चुन्नी खातून पति कुद्दूस अंसारी और नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो इस्लाम की पत्नी नजराना खातून के बीच आमने सामने की टक्कर है।
वार्ड संख्या 15 में कुल 1285 मतदाता हैं,जिनमें 644 पुरुष और 641 महिला मतदाता हैं। मतदान केंद्र बाल मध्य विद्यालय परिसर में बनाया गया है, जहां अधिक मतदाता को लेकर दो उपकेंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया हो रही है।मतदान को लेकर पुरुष मतदाताओं के साथ महिला मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
निर्वाचित पदाधिकारी एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से गणित सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहा है। मतदान केंद्र के आसपास धारा 144 लागू है। किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल्कि तैनाती की गई है। साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय हो कि वार्ड संख्या 15 के निर्वाचित प्रतिनिधि रौनक परवीन के बीपीएससी शिक्षक में चयन होने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद यह पद रिक्त था। चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी काफी तेज है।दोनों ही उम्मीदवारों के पक्ष में बड़े-बड़े सियासतदान फील्डिंग के साथ मतदाताओं को पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करते रहे।