वर्दी में रील बनाने में एसआई और होमगार्ड का जवान निलंबित
डेहरी आन सोन, । रोहतास जिले के बिक्रमगंज में पुलिस की वर्दी में रील बनाने के आरोप में एसआई व होमगार्ड जवान को आज निलंबित कर दिया गया है।
रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने पुलिस उप निरीक्षक सोनू चौधरी और बिहार होमगार्ड के जवान सोनू यादव को निलंबित कर दिया है।उन्होंने बताया कि पुलिस उप निरीक्षक और होमगार्ड के जवान के विरुद्ध यह कार्रवाई है।
थानाध्यक्ष ललन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों ने वर्दी में रील बनाकर अपने एकाउंट से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था,जिसमें होमगार्ड का जवान भोजपुरी गाने पर अपने हाथ में सरकारी रायफल लहराते हुए दिख रहा है। जांचोपरांत घटना सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है।