जिले के खवासपुर- कुर्साकांटा रोड में रविवार को सौरगांव के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो बाइक सवार की मौत हो गई।जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

मृतकों में कुर्साकांटा के बखरी के रहने वाले 45 वर्षीय अशोक यादव पिता स्वर्गीय बहादुर यादव और दूसरा ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के झमटा गांव के 48 वर्षीय मो. रउफ उम्र पिता मो. नजीर है।वहीं घायलों में पाताशु मियां पिता मोहम्मद तसलीम,कुर्साकांटा एवं मोहम्मद बेचन पिता हलीम झमटा वार्ड संख्या 01,ताराबाड़ी का है।घायल पाताशु को बेहतर इलाज के लिए नेपाल रेफर किया गया है, जिसकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है ।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि हो रही हल्की बारिश तथा भारी बारिश की आशंका से बचने के लिए तेज गति से आमने-सामने आ रही बाइक के संतुलन खोने से दोनों आपस में टकरा गए।

घटना की सूचना पर सिमराहा थाना के दरोगा मनीष कुमार एवं मदन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल भिजवाया।

मामले की पुष्टि करते हुए सिमराहा थाना अध्यक्ष प्रेम भारती ने बताया कि खवासपुर -कुर्साकाटा रोड में सौरगांव के पास दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दो बाइक सवार की मौत हुई है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है। जबकि अस्पताल से दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है ।