अपराधियों ने दंपति को मारी गोली, महिला की मौत
घटना का कारण गांव के ही पन्ना सिंह के साथ पुराना
रंजिश बताया जा रहा है। गोली चलाने वाले अपराधी बिहार के रहने वाले हैं।
हथियार के साथ पकड़ा गया। रोशन पासवान गया के सलेमपुर का रहने वाला है।
फरार अपराधी सलेमपुर का ही राजा पासवान है।
जख्मी हालत में रामा
सिंह ने पुलिस को बताया कि दो वर्ष पहले उनका बेटा नंदन सिंह गांव के पन्ना
सिंह के साथ लकड़ी का कारोबार करता था। इसी दौरान पन्ना सिंह ने गया के
अपराधियों से ही बेटे को पिटवाकर कंडा घाटी में फेंक दिया था। कुछ दिन पहले
भी पन्ना सिंह ने बेटे को मारना चाहा था। उसने धमकी दी थी कि पूरे परिवार
को गोली मार देंगे।
घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद
एमआरएमसीएच पहुंचे और मामले की जांच की। एसडीपीओ ने कहा कि बिहार का एक
अपराधी पकड़ा गया है। घटना के कारण की पड़ताल की जा रही है।
इधर
घटना के बाद एमआरएमसीएच में पहुंचे डालटनगंज की विधायक आलोक चौरसिया ने कहा
कि पलामू सहित पूरे झारखंड विधि व्यवस्था फेल हो गई है। कब किसी को कौन
गोली मार दे, कुछ कहा नहीं जा सकता है।