उसे अपने घर समोपुर ले गए। वहां पर उन लोगों ने अरुण कुमार को मारा पीटा। घटना की जानकारी छात्र के पिता ज्ञानप्रकाश को मिली।वह फास्टकोर्ट के जज के ऑफिस में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत है। उसने घटना की जानकारी पुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस समोपुर गांव पहुंच गयी। वहां से छात्र को छुड़ाया गया। मौके से आरोपी जयप्रकाश चौहान ,अवनीश चौहान पुत्रगण श्याम बहादुर चौहान को गिरफ्तार कर लिया।अरुण के पिता ने पांच नामजद सहित आठ से दस लोगो के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों पर अपहरण तथा एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
घटना स्थल पर सीओ सिटी देवेश सिंह भी पहुंच गए।दूसरे पक्ष के लोगो का कहना है कि ऊक्त छात्र ने उनके घर की लड़की का डीपी अपने मोबाइल पर लगाया था। इस मामले में शनिवार को बात करते हुए सीओ सिटी देवेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। वहां से बंधक बनाए गए छात्र को छुड़वाया। दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है।