पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार,एक को लगी गोली
बागपत,। बागपत जनपद की बिनोली पुलिस ने मंगलवार बुधवार की रात्रि मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाश दोघट ओर बिनोली थाना क्षेत्र के बड़े अपराधी है जिन पर धारा 302, 307 गैंगस्टर सहित दर्जनों मुकदमें दर्ज है। ये लोग काफी समय से लूट ओर छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
रनछाड़ गांव निवासी तेजवीर पुत्र जसवंत ने बिनोली थाने पर मंगलवार को सूचना दी थी। बताया कि सोमवार को उनके साथ मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने घटना करते हुए मोबाइल और पैसे छीन लिए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बिनोली पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला कि दो लड़के क्षेत्र में सक्रिय है जो लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार बुधवार की रात्रि चेकिंग के दौरान बिजवाड़ा से माखर पुलिया के रास्ते पर उनको घेर लिया।