मौसम विभाग का रायपुर, जशपुर समेत 22 जिलों में थंडरस्टॉर्म का यलो अलर्ट
रायपुर, ।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं, विभाग से मिली जानकारी, राजधानी रायपुर, बलौदाबाजार भिलाई, दुर्ग, कांकेर, सरगुजा, राजनांदगांव और बालोद समेत अन्य कई जिलों में आज बारिश हो सकती है।मौसम विभाग ने बुधवार के लिए रायपुर, जशपुर समेत 22 जिलों में थंडरस्टॉर्म का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि अरब सागर से आने वाली मानसूनी हवाएं कमजोर होने के कारण मानसून की गतिविधि आगे नहीं बढ़ रही है। दक्षिण क्षेत्रों में मानसून पहुंच कर धीमा हो गया है। अगले 5 दिनों तक प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल गरजने, बारिश और तेज हवा चलने की आशंका जताई है। वहीं अगले 3 दिनों में तापमान 2-3 डिग्री वृद्धि हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पूर्वी बिहार के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण फैला हुआ है। प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं कुछ इलाकों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है. उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना है।
पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा दिन का तापमान राजधानी रायपुर में 38 डिग्री जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।