अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने रोहन ठक्कर के साथ गुपचुप तरीके से कर ली सगाई
बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर और मोना शौरी की बेटी अंशुला कपूर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां भाई अर्जुन कपूर फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम हैं, वहीं अंशुला ने ग्लैमर वर्ल्ड से हटकर अपना करियर चुना। अब अंशुला ने अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत कर दी है। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ सगाई कर ली है। इस खास पल की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस को यह खुशखबरी दी
अंशुला कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सगाई के खास पलों की तस्वीरें शेयर की हैं। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी और रोहन की लव स्टोरी का खूबसूरत किस्सा भी शेयर किया। अंशुला ने बताया कि उनकी और रोहन की पहली मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। उन्होंने लिखा, "मुझे अब भी याद है, वो एक मंगलवार का दिन था जब हमने करीब 1:15 बजे बातचीत शुरू की थी और फिर हम सुबह 6 बजे तक बात करते रहे।" तीन साल बाद, उसी रिश्ते को एक खूबसूरत मोड़ देते हुए रोहन ने न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में, एक महल के सामने, फिल्मी अंदाज में घुटनों के बल बैठकर अंशुला को प्रपोज किया। इस प्यारे पल को अंशुला ने बेहद रोमांटिक अंदाज में फैंस के साथ शेयर किया।
अंशुला कपूर ने अपनी सगाई की पोस्ट में लिखा था, "उसने मुझे भारतीय समयानुसार रात 1:15 बजे प्रपोज किया। उस पल ऐसा लगा जैसे पूरी दुनिया थम सी गई हो... यह किसी जादुई पल जैसा था। मैं कभी परियों की कहानियों पर यकीन करने वाली लड़की नहीं रही, लेकिन उस दिन रोहन ने मुझे जो तोहफा दिया, वह मेरी ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा था। वो लम्हा सच्चा था और मैंने 'हां' कह दिया। मैं हंस रही थी, रो रही थी और कांप रही थी, अपने जज़्बातों को बयां करना मुश्किल है। मैं बेहद खुश थी। तुम 2022 से मेरे साथ हो और अब मैं अपनी ज़िंदगी के सबसे खास शख्स के साथ एक नया अध्याय शुरू कर रही हूं।" अंशुला की इस पोस्ट पर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों और दोस्तों ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया और उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं भेजीं। रोहन ठक्कर एक पेशेवर पटकथा लेखक हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह फिलहाल धर्मा प्रोडक्शंस के साथ एक स्वतंत्र लेखक के तौर पर जुड़े हुए हैं। रोहन ने अपनी पढ़ाई कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पूरी की है और वर्तमान में मुंबई में रह रहे हैं।