कान्स 2025 में चला टॉम क्रूज का जादू, मिशन इम्पॉसिबल फाइनल रेकनिंग को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरु हो चुका है, जो 24 मई तक चलेगा। इस फेस्टिवल का दूसरा दिन हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज और उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग' पर केंद्रित रहा। रेड कार्पेट पर टॉम क्रूज के शानदार अंदाज के बाद फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर आयोजित किया गया। कान्स में 'मिशन इम्पॉसिबल : फाइनल रेकनिंग' को दर्शकों ने जबरदस्त सराहना की। फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला और लंबे समय तक तालियों की गड़गड़ाहट गूंजी।
कान्स 2025 से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग 'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग' देखने के बाद तालियों की गूंज के साथ फिल्म की सराहना करते दिख रहे हैं। इस भावनात्मक पल के दौरान टॉम क्रूज भी बेहद भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, "यही वजह है कि हम ये सब करते हैं। आप सभी की प्रतिक्रिया हमारे लिए सबसे अहम है। बड़े पर्दे पर आपको ये अनुभव देना ही हमारा मकसद है।" टॉम ने दिल से दर्शकों का आभार जताया।
'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग' भारत में ग्लोबल रिलीज से छह दिन पहले 17 मई को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। इस बार टॉम क्रूज ने अपने स्टंट्स का स्तर और भी ऊंचा कर दिया है। भारत में फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने भी रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की है। शुरुआत के 24 घंटों में ही 11 हजार से अधिक टिकट बिक गए। अब तक फिल्म के कुल 45 हजार टिकटों की बिक्री हो चुकी है, जो इसके प्रति दर्शकों की जबरदस्त दीवानगी को साबित करता है।