रोजगार मेला में 193 अभ्यर्थी हुए चयनित, 258 शॉर्टलिस्ट
दुमका, । श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सरकारी आईटीआई परिसर में एक दिवसीय चतुर्थ पंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन मंगलवार को किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ कौशल विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होते हैं।
वहीं उन्होंने युवाओं से अवसर का पूरा लाभ उठाने और अपने कौशल को समयानुसार अद्यतन रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर नियोजन पदाधिकारी प्रिति कुमारी ने रोजगार मेले की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि नियोजनालय बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नियमित रूप से ऐसे मेले आयोजित करता है।
नियोजनालय की ओर बताया गया कि रोजगार मेलों की जानकारी और उपलब्ध रिक्तियों का विवरण पोर्टल पर भी उपलब्ध है। इससे इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी समय जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर लिपिक शिवनंदन प्रसाद, बद्रीनाथ पांडेय, जय प्रकाश सिन्हा, मनीष कुमार, सुरज कुमार, अशोक कुमार, अरूण कुमार मंडल, विशाल कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।