राज्यपाल से मिला वाल्मीकि महासभा का शिष्टमंडल
रांची, । राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार को अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा, झारखंड प्रदेश का एक शिष्टमंडल राज भवन में मिला।
वाल्मीकि महासभा के शिष्टमंडल ने राज्यपाल से भेंट कर समाज से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
शिष्टमंडल ने राज्यपाल से कहा कि राज्य में वाल्मीकि समाज की स्थिति पूर्व की तरह ही है। समाज के लोगों के जीवन स्तर में कोई सुधार नहीं हुआ है। राज्य गठन के बाद भी यह समाज अपेक्षित और अधिकारों से वंचित है। इसके बाद राज्यपाल ने राज्य के वाल्मीकि समाज की समस्याओं को लेकर साकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।