मप्रः मुख्यमंत्री आज खंडवा में जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल
इंदौर, । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (सोमवार को) खंडवा जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे भोपाल से इंदौर होते हुए खंडवा जाएंगे। वे खंडवा में नई कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान के राज्य स्तरीय समापन कार्यक्रम तथा दादा धूनी वाले मंदिर आश्रम परिसर में आयोजित शिलान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 11.25 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे 11.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे खंडवा की कृषि उपज मंडी स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव खंडवा के कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान के राज्य स्तरीय समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव दादा धूनी वाले मंदिर आश्रम परिसर में आयोजित शिलान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपरान्ह 4 बजे मंडी स्थित हेलीपैड से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे अपरान्ह 4.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। अपरान्ह 4.35 वे इंदौर से भोपाल के लिये रवाना होंगे।