मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने हूल दिवस पर संथाल क्रांति के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
भाेपाल, । आज यानि साेमवार काे संथाल हूल दिवस है। 30 जून को हर वर्ष हूल दिवस मनाया जाता है। यह दिवस समर्पित है उन वीर संताल आदिवासियों को जिन्होंने अपनी जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों के खिलाफ सशस्त्र आंदोलन किया। मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने हूल दिवस पर संथाल क्रांति के अमर शहीदों कोयाद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा मां भारती की स्वतंत्रता की ज्योत प्रज्ज्वलित करने वाले 1855 के संथाल क्रांति के अमर शहीदों को संथाल हूल दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। दमनकारी शासन के विरुद्ध 1 वर्ष तक संघर्ष ने राष्ट्र के जन-जन को स्वतंत्रता के लिए जागृत किया। संथाल गौरव के बलिदानियों से देश उऋण न हो सकेगा।