कालिदास अकादेमी के निदेशक डॉ. गन्धे नेपाल में आमंत्रित
उज्जैन, । कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. गोविन्द गन्धे को नेपाल में आयोजित 19वें विश्व संस्कृत सम्मेलन में संस्कृत के क्षेत्र में उनके अकादमिक योगदान, अनुसंधान प्रकाशन आदि में योगदान के कारण आमंत्रित किया गया है। वे तकनीकी सत्र की अध्यक्षता भी करेंगे। सम्मेलन में अकादमी द्वारा प्रकाशित संस्कृत पत्रिका दूर्वा के संयुक्त अंक तथा लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर पुस्तक का लोकार्पण भी होगा।