उज्जैन: लव जिहाद के 7 आरोपियों में से एक का शार्ट एनकाउंटर
उज्जैन,। थाना घटिया के ग्राम बिछरोड़ में हुए लव जिहाद के चार प्रकरणों में कुल 7 आरोपी पकड़े गए हैं। इनमें मुख्य आरोपी फरहान ने कस्टडी में तबियत खराब होना बताया। उसने हॉस्पिटल लाते वक्त नजरपुर के पास पुलिस स्टाफ की बंदूक छीनकर फरार होने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस बल ने फरहान के पैर में गोली मारी है। एसपी प्रदीप शर्मा चरक हॉस्पिटल पहुंचे। ओर स्टाफ का हौसला बढ़ाते हुए 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।