क्रिजैक लिमिटेड का आईपीओ 2 जुलाई को खुलेगा, प्राइस बैंड 233-245 रुपये प्रति शेयर
नई दिल्ली, विदेशी शिक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी क्रिजैक लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) निवेशकों के लिए 2 जुलाई को खुलकर शुक्रवार, 4 जुलाई को बंद होगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 233-245 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि अपने पहले आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए 2 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए मूल्य का दायरा 233-245 रुपये तय किया गया है। निवेशक इसके लिए न्यूनतम 61 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 61 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं, उसके बाद इसमें 61-61 के मल्टीपल में ही निवेश किया जा सकेगा।
क्रिजैक लिमिटेड का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है, जिसके तहत कुल 723 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बाजार में उतारे जाएंगे। इस इश्यू में पिंकी अग्रवाल और मनीष अग्रवाल की ओर से क्रमशः 137 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचे जा रहे हैं। कंपनी को इस इश्यू से कोई नया फंड नहीं मिलेगा, बल्कि मौजूदा शेयरधारक ही अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।
कंपनी के मुताबिक इस आईपीओ का प्रबंधन इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड और आनंद राठी एडवाइजर्स लिमिटेड कर रहे हैं, जो इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर भी हैं। वहीं, एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को इसका रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। इस ऑफर को बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से लाया जा रहा है, जिसमें 50 फीसदी हिस्सेदारी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित होगी।
उल्लेखनीय है कि क्रिजैक लिमिटेड एजेंटों और उच्च शिक्षा के वैश्विक संस्थानों के लिए एक बी2बी शिक्षा मंच है जो यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, आयरलैंड गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (एएनजेड) में उच्च शिक्षा के वैश्विक संस्थानों को अंतरराष्ट्रीय छात्र भर्ती समाधान प्रदान करता है। कंपनी ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों के दौरान, मुख्य रूप से यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड गणराज्य, कनाडा और यूएसए में उच्च शिक्षा के 173 से अधिक वैश्विक संस्थानों के साथ काम करते हुए 7.11 लाख से अधिक छात्र आवेदनों को संसाधित किया है।