पुरी रथयात्रा में भगदड़ मचने से 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
नई दिल्ली, । ओडिशा के पुरी में रविवार तड़के भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान हुई धक्का-मुक्की और भगदड़ जैसी स्थिति के कारण तीन श्रद्धालुओं की मौत और 10 से ज्यादा घायल हो गए। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा को पारंपरिक पहंडी यात्रा के अंतर्गत श्रीगुंडिचा मंदिर के गर्भगृह में ले जाने के दौरान यह घटना हुई। सरकार ने घटना को लेकर उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
रविवार सुबह करीब 4:30 बजे श्रीगुंडिचा मंदिर के सामने भगवान के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में जमा थे, उसी दौरान वहां अफरातफरी और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच गई और कई लोग जमीन पर गिर गए। जिससे भीड़ में दब कर तीन लोगों की मौत हो गई।