सरकार शिक्षकों की मांगें नहीं मान रही तो हम भी विभागीय कार्यों के लिए प्रयोग नहीं करेंगे अपने मोबाइल और डाटा: पीटीएफ
मंडी,। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला मंडी ने सरकार को चेतावनी दी है कि प्राथमिक शिक्षक संघ की मांगों को नहीं माना जाएगा तो शिक्षक भी विभागीय कार्यों के लिए अपने मोबाइल और डाटा का प्रयोग नहीं करेंगे। पीटीएफ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमराज ठाकुर, जिला मंडी पीटीएफ अध्यक्ष इंद्र भारद्वाज ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारी ,जिला कार्यकारणी और 25 खंड अध्यक्ष -महासचिवों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश अपनी मांगों के समर्थन में निदेशालय हिमाचल प्रदेश शिमला के प्रांगण में 23वें दिन क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हो गए, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग के किसी अधिकारी ने अनशन पर बैठे लोगों से कोई वार्ता नहीं की है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में प्रेस वार्ताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की विभिन्न समस्याएं रखी गई है। जिस पर सरकार को तुरंत सोच विचार करके अमल करने की आवश्यकता है अन्यथा प्राथमिक शिक्षकों का यह अनशन आने वाले दिनों में रूप धारण कर सकता है। जिसमें आमरण अनशन के लिए भी प्राथमिक शिक्षक पीछे नहीं हटेंगे।
पीटीएफ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमराज ठाकुर, जिला मंडी पीटीएफ अध्यक्ष इंद्र भारद्वाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप्ति शर्मा, महासचिव पवन भारद्वाज, कोषाध्यक्ष बिहारी लाल ठाकुर, संयुक्त सचिव सुनील ठाकुर व 25 शिक्षा खंडों के अध्यक्ष,महासचिव व कोषाध्यक्ष ने भाग लिया।
उन्होंने यह कहा कि प्राथमिक शिक्षक अपने मोबाइल और नेटवर्क का प्रयोग करके सभी ऑनलाइन शिक्षण, एमडीएम , ऑनलाइन अटेंडेंस सहित सभी कार्य कर रहे हैं । लेकिन जब सरकार हमारी बातें नहीं मान रही है तो हम अपने मोबाइल और डाटा का प्रयोग नहीं करेंगे। इस बारे में 15 दिन का अल्टीमेटम और एडवोकेट के माध्यम से सात दिन का लीगल नोटिस शिक्षा विभाग को दे दिया गया है । उसके बाद हम ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने यह मांग की कि जो साथी सस्पेंड किए गए हैं उनको तुरंत बहाल किया जाएं।