जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साेमवार काे सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में राज्य में

अपार संभावनाओं से जुड़े क्षेत्राें की लगी प्रदर्शनी का अवलाेकन किया। उन्हाेंने कपड़ाें पर हैंड प्रिंटिंग भी। शहर में वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

इससे पहले प्रधानमंत्री माेदी के जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, हरियाणा प्रभारी सतीश पूनियां ने उनका स्वागत किया। यहां से माेदी सीधे जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर पहुंचे और राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री माेदी ने यहां लगाई गई एक प्रदर्शनी में लगे स्टाॅलाें क अवलाेकन किया। इस प्रदर्शनी में राजस्थान की मशहूर सांगानेर प्रिटिंग की यहां एक स्टॉल पर प्रधानमंत्री मोदी ने ब्लॉक से खुद भी एक कपड़े पर छपाई की। मोदी ने राज्य के परंपरागत उद्योग, सोलर ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों से संबंधित स्टॉलों का भी अवलोकन किया और उनकी जानकारी ली।इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े, आनंद महिंद्रा, कुमार मंगलम बिड़ला, उद्याेगपति गाैतम अड़ाणी, अनिल अग्रवाल, किरण अग्रवाल, प्रेमचंद बैरवा, रामदास आठवले, डाॅ प्रवीर सिन्हा, माधव सिंगारिया, विनीत मित्तल, उमेश चाैधरी, एस आडवानी, सुमंत सिन्हा, जीनल मेहता, श्रीकांत साेमानी, सलिल गुप्ता, कमल बाली और प्रशांत बांगुर काे पहली पंक्ति में स्थान मिला है। कार्यक्रम में जेईसीसी में तिजारा (अलवर) विधायक बाबा बालकनाथ, खंडेला (सीकर) विधायक सुभाष

मील, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठाराम व्यास को

एंट्री नहीं मिली। इसके बाद बाबा बालकनाथ और विधायक सुभाष मील नाराज होकर

बड़ी खबर