केन्द्रीय स्वास्थ्यमंत्री नड्डा आज जयपुर आएंगे
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं
केन्द्रीय स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्डा आज दो दिवसीय जयपुर दौरे पर आ रहे
हैं। वे आज शाम जयपुर आएंगे और 27 दिसम्बर शाम को वापस लाैट जाएंगे।
भाजपा
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि नड्डा यहां एक सरकारी कार्यक्रम
में शिरकत करेंगे। 27 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल
माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत पट्टे मय प्रॉपर्टी पार्सल वितरण एवं
लाभार्थी संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। इसी कार्यक्रम के तहत
केन्द्रीय मंत्रियों को अलग-अलग राज्यों में भेजा गया है। नड्डा जयपुर में
इसी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद उनका भाजपा
प्रदेश कार्यालय भी आने का कार्यक्रम है। नड्डा यहां भाजपा पदाधिकारियों
सहित अन्य प्रमुख नेताओं से संवाद भी कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि
स्वामित्व योजना के तहत राजस्थान के डेढ़ लाख परिवारों को जमीनों के पट्टे
दिए जाएंगे। योजना के तहत 3526 ग्राम पंचायत में वर्चुअल कार्यक्रम होंगे।