सिपाही सौरभ हत्यकांड के फरार आरोपी व पुलिस में चली गोलियां, हुआ घायल
मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में पिछले दिनों नोएडा पुलिस के सिपाही सौरभ हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को वेव सिटी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार की देर रात में हुई इस मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया है। वह नाहल गांव का ही रहने वाला था और उसका नाम साजिद है।
एसीपी प्रियांशी पाल ने बताया कि गुरुवार को तड़के ग्राम नाहल थाना क्षेत्र मसूरी में हुए सिपाही सौरभ हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। आज सुबह मुखबिर की सूचना पर पता चला कि थाना मसूरी से वांछित अपराधी साजिद डासना की ओर से काजीपुरा की तरफ आने वाला है । सूचना पर इंस्पेक्टर अनिल राजपूत मय टीम थाना क्षेत्र वेव सिटी पहुँचे तथा थानाध्यक्ष वेव सिटी मय टीम के संयुक्त रूप से डासना काजीपुरा मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की सघन चेकिंग करने लगे। एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक सवार को रूकने का इशारा किया तो इस व्यक्ति द्वारा रुकने की बजाय अपनी बाइक को तेजी से कच्चे रास्ते की तरफ मोड़ लिया गया।