उत्तर प्रदेश, । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व स्वतंत्रता सेनानी अवध शर्मा बब्बा के निधन पर पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर (सलामी) दी गई। बब्बा जी के अंतिम दर्शन के लिए कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और आमजन की भारी भीड़ उमड़ी रही।

अवध शर्मा बब्बा न सिर्फ भाजपा के एक समर्पित नेता थे, बल्कि वह पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा के कार्यालय प्रभारी के रूप में भी संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके थे। बीते शाम उनके निधन से भाजपा परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। विभिन्न जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया। बुधवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।