लखनऊ, । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईद-उल-अजहा की दिली मुबारकबाद देते हुए शनिवार को एक्स पर पाेस्ट कर प्रदेश और केन्द्र सरकार के बीच झगड़े का आरोप लगाया है। व्यंग्यात्मक लहजे में उन्होंने कहा कि अब समझ में आया डबल इंजन के बीच टकराहट का कारण, दरअसल ये झगड़ा इंजन से ज़्यादा ईंधन का है।


 मतलब पैसों का है। दिल्ली वाले अपने को बड़ा मान रहे हैं और लखनऊ वाले खुद को बराबरी पर लाना चाह रहे हैं। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह खींचतान प्रदेश के भले के लिए नहीं है। यह तो खुद को बड़ा करने के लिए है। अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार की कमियां भी गिनाईं।