प्रयागराज। बहरिया थाना क्षेत्र के महुली गांव के पास मंगलवार को रोड के किनारे गड्ढे में एक मोटरसाइकिल सवार को मृत पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक मंगलवार सुबह बहरिया पुलिस को सूचना मिली कि महुली गांव के पास रोड के किनारे स्थित गड्ढे में एक मोटर साइकिल सवार मृत पाया गया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसके पास से मिले मोबाइल के माध्यम से परिवार को खबर दी। परिवार के लोग पहुंचे और उसकी पहचान जौनपुर जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बिझवट गांव निवासी राहुल 32 वर्ष पुत्र श्री राम के रूप में की। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का लगता है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।