रोम,। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोमवार को वेटिकन में पोप लियो चौदहवें से मुलाकात कर उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला की ओर से संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा का औपचारिक निमंत्रण सौंपा। यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब अमेरिका की अगुवाई में रूस-यूक्रेन युद्ध में संघर्षविराम को लेकर कूटनीतिक प्रयासों की तेजी देखी जा रही है।

जेडी वेंस ने शिकागो में जन्मे अमेरिका के पहले पोप को ट्रंप का पत्र सौंपा, जिसे पोप ने अपने डेस्क पर रखते हुए कहा, "किसी समय ऐसा होगा"। यह क्षण वेटिकन मीडिया द्वारा साझा की गई वीडियो फुटेज में रिकॉर्ड हुआ।

कैथोलिक धर्म में वर्ष 2019 में धर्मांतरित हुए वेंस ने पोप को संत ऑगस्टीन की दो प्रसिद्ध रचनाएं- “द सिटी ऑफ गॉड” और “ऑन क्रिश्चियन डॉक्ट्रिन” भी भेंट की। इसके साथ ही उन्होंने एक खास उपहार शिकागो बियर्स की टी-शर्ट दी, जिस पर "लिओ" लिखा था।

वेंस ने पोप से कहा, "जैसा कि आप अंदाजा लगा सकते हैं, अमेरिका में लोग आपके बारे में बेहद उत्साहित हैं।"

पोप लियो चौदहवें ने उपराष्ट्रपति को जवाबस्वरूप एक कांस्य की मूर्ति भेंट की, जिस पर लिखा था- "शांति एक नाजुक फूल है"। साथ ही उन्होंने अपोस्टोलिक पैलेस की तस्वीरों की एक भव्य पुस्तक भी उपहार स्वरूप दी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि "फ्रांसिस तो वहां नहीं रहते थे, और मैं रहूं या नहीं, यह अभी तय नहीं है।"

इस मुलाकात के बाद वेटिकन द्वारा जारी बयान में कहा गया, "आंतरिक और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ, जिसमें युद्धग्रस्त क्षेत्रों में मानवाधिकार कानून और अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन की आवश्यकता पर जोर दिया गया तथा वार्ता के ज़रिए समाधान की वकालत की गई।"