भारत से भयभीत पाकिस्तान पहुंचा चीन की शरण में
इस्लामाबाद। भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में किए गए ऑपरेशन सिंदूर से थर्राया पाकिस्तान अब अपने कथित मददगार चीन की शरण में पहुंचा है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार आज से बीजिंग की यात्रा पर हैं।
द नेशन अखबार की खबर के अनुसार, डार मुल्क के करीबी मित्र चीन को भारत के साथ हाल ही में हुए सैन्य टकराव के बाद क्षेत्रीय स्थिति के बारे में जानकारी देंगे। डार आज (19 से 21 मई) तक बीजिंग की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।
विदेश कार्यालय के बयान में कहा गया है कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार 19 से 21 मई तक बीजिंग की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान डार वांग यी के साथ दक्षिण एशिया में उभरती क्षेत्रीय स्थिति और शांति और स्थिरता के लिए इसके निहितार्थों पर गहन चर्चा करेंगे।
दोनों पक्ष पाकिस्तान-चीन द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण परिदृश्य की समीक्षा करेंगे तथा आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। विदेश कार्यालय ने कहा, "यह यात्रा पाकिस्तान और चीन के बीच चल रहे उच्चस्तरीय आदान-प्रदान का हिस्सा है। यह दोनों देशों की सभी मौसमों में रणनीतिक सहकारी साझेदारी को और मजबूत करने की साझा प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है।"