हुगली: साढ़े चार सौ दुकानों और मकानों को हटाने का नोटिस, विधायक ने दी 30 जून तक की मोहलत
हाल ही में लोकनिर्माण विभाग ने हुगली स्टेशन से बैंडेल जीटी रोड एवं आसपास के तकरीबन साढ़े चार सौ दुकानों और घरों को हटाने का नोटिस दिया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नालडांगा बैंडेल और कैलाशनगर इलामें जल जमाव की समस्या है। इसे दूर करने के लिए जलनिकासी को दुरुस्त करने की जरूरत है। इसलिए व्यापारियों को इस कदम की जानकारी दी गयी है।
व्यापारियों ने कहा कि वे लंबे समय से लोक निर्माण विभाग की जमीन पर दुकानें चलाकर जीविकोपार्जन कर रहे हैं। अब यदि उन्हें पूरी तरह से बेदखल कर दिया गया तो वे कहां जाएंगे। व्यापारी भी नाले को दुरुस्त रखना चाहते हैं और जरूरत पड़ने पर कुछ दुकानें छोटी करने को भी तैयार हैं।
विधायक ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने बेदखली का नोटिस दिया है। वे चाहते हैं कि जो लोग व्यापार कर रहे हैं, वे अपनी दुकानें चला सकें। लेकिन फिर से नाले की समस्या न हो। इसलिए नालों को खाली कराना होगा। इसके लिए 30 जून तक का समय दिया गया है। वे खुद दुकानें हटा लेंगे। अन्यथा प्रशासन कदम उठाएगा।