वाराणसी,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने वाराणसी दौरे के दौरान सख्ती दिखाते हुए हाल ही में शहर में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर गंभीर रुख अपनाया। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमान से उतरते ही उन्होंने पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम से इस मामले की विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए निर्देशित किया।

प्रधानमंत्री ने यह भी संकेत दिया कि कानून व्यवस्था के मामले में कोई भी ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी। यहां उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी संसदीय सीट वाराणसी की हर छोटी-बड़ी घटना पर लगातार नजर बनाए रखते हैं। व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद वह समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों, भाजपा पदाधिकारियों तथा शहर के गणमान्य नागरिकों से संवाद करते रहते हैं, जिससे प्रशासनिक जवाबदेही बनी रहे और आम जनता का भरोसा कायम रहे।

बड़ी खबर