एबीवीपी झारखंड के 25वें प्रदेश अधिवेशन का उद्धघाटन करेंगे राज्यपाल
रांची अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) झारखंड प्रदेश
का 25वां तीन दिवसीय प्रदेश अधिवेशन कोयला नगरी धनबाद में आयोजित होने जा
रहा है।यह आगामी तीन, चार और पांच जनवरी 2025 तक चलेगा। इस अधिवेशन का
उद्घाटन बताैर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार करेंगे। साथ
ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक और सांसद मनोज
तिवारी एवं विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा सम्मिलित
होंगी।
प्रदेश मीडिया संयोजक गुड्डू राय ने रविवार को बताया कि अखिल
भारतीय विद्यार्थी परिषद के तीन दिवसीय प्रदेश अधिवेशन में राज्य के
प्रत्येक जिले एवं शैक्षणिक संस्थानों से 1000 छात्र , छात्राएं ,
शिक्षाविद एवं प्राध्यापक कार्यकर्ता सहभागी होने धनबाद पहुंचेंगे ।
उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन के निमित्त गोविंदपुर में स्थित के के
पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में एक अस्थायी नगर क्रांति सूर्य बिरसा मुंडा के
नाम पर बसाया जाएगा। जहां पर उद्धघाटन समारोह के साथ-साथ संस्कृतिक
कार्यक्रम , प्रस्ताव सत्र इत्यादि कार्यक्रम हाेंगे।