तृणमूल नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव
कोलकाता, । पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राजनीतिक हिंसा ने सिर उठाया है। कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ इलाके में तृणमूल कांग्रेस के सक्रिय नेता रज्जाक खान की गुरुवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात चलताबेरिया इलाके में उस समय हुई जब रज्जाक खान अपने घर लौट रहे थे। रज्जाक खान कैनिंग पूर्व के तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला के बहुत करीबी बताया गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गुरुवार रात करीब 9:45 बजे रज्जाक खान पर अचानक हमला किया गया और उन्हें बेहद करीब से गोलियां मारी गई। परिजन और स्थानीय लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। स्थानीय लोगों और समर्थकों में भारी रोष है और वे दोषियों की जल्द गिरफ्तारी तथा कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
तृणमूल नेता शौकत मोल्ला ने इस हमले के लिए इंडियन सेक्युलर फ्रंट को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह राजनीतिक हत्या सोची-समझी साजिश के तहत की गई है और इसके पीछे विपक्षी ताकतें हैं जो बंगाल में शांति भंग करना चाहती हैं।
फिलहाल पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है और डॉग स्क्वाड की मदद से सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है।
यह घटना बंगाल में हाल के महीनों में तृणमूल नेताओं पर हुए हमलों की कड़ी में एक और गंभीर मामला है।