बिहार सरकार ने मंत्रियों को आवंटित किए आवास, मुख्यमंत्री समेत 13 मंत्री अपने पुराने आवास में ही रहेंगे
पटना (PATNA): बिहार में नवगठित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के सभी मंत्रियों को उनके आवास आवंटित कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा 26 मंत्री बनाए गए हैं, जिनमें सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को फिर से उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.
13 मंत्री अपने पुराने बंगले में ही रहेंगे
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, खाद्य आपूर्ति मंत्री लेशी सिंह, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, लघु जन संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान को जिस बंगले में रह रहे हैं, उसी को आवंटित किया गया है.
नए 13 मंत्रियों को बंगाल अलॉट
जिन 13 नए मंत्रियों को नए सिरे से बंगला आवंटित किया गया है उसमें डॉ. दिलीप जायसवाल और नंदकिशोर यादव दो स्ट्रैंड रोड का बंगला दिया गया है. दिलीप जायसवाल को उद्योग विभाग का मंत्री बनाया गया है. श्रेयसी सिंह को चार स्ट्रैंड रोड का बंगला दिया गया है. श्रेयसी सिंह खेल और आईटी मंत्री बनाई गई हैं. सुरेंद्र मेहता को 33 हार्डिंग रोड का बंगला दिया गया है. सुरेंद्र मेहता पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री बनाए गए हैं. संजय सिंह टाइगर को 41 हार्डिंग रोड का बंगला दिया गया है. संजय टाइगर को श्रम संसाधन मंत्री बनाया गया है. अरुण शंकर प्रसाद को 25 हार्डिंग रोड बंगला आवंटित किया गया है. अरुण शंकर प्रसाद को पर्यटन और कला संस्कृति मंत्री बनाया गया है। रामकृपाल यादव को 43 हार्डिंग रोड का बंगला आवंटित किया गया है. रामकृपाल यादव कृषि मंत्री की जिम्मेवारी दी गई है.
नारायण प्रसाद को दिया गया 12 हार्डिंग रोड का बंगला
इन सबके अलावा नारायण प्रसाद को 12 हार्डिंग रोड का बंगला दिया गया है. नारायण प्रसाद आपदा प्रबंधन मंत्री बनाए गए हैं. रमा निषाद को तीन सर्कुलर रोड बांग्ला आवंटित किया गया है। रमा निषाद पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बनाई गई हैं. लखेंद्र कुमार रोशन को तेज प्रताप का बंगाल आवंटित किया गया है. उन्हें 26 स्ट्रैंड रोड का बांग्ला आवंटित किया गया है, इन्हें एससीएसटी कल्याण मंत्री बनाया गया है. डॉ प्रमोद कुमार को 27 हार्डिंग रोड का बंगला आवंटित किया गया है. इन्हें सहकारिता एवं पर्यावरण मंत्री बनाया गया है. संजय कुमार को 21 हार्डिंग रोड बंगला आवंटित किया गया है. इन्हें गन्ना उद्योग मंत्री बनाया गया है. संजय कुमार सिंह को 13 हार्डिंग रोड बंगला आवंटित किया गया है. इन्हें पीएचईडी मंत्री बनाया गया है. दीपक प्रकाश को 24 एम स्ट्रैंड रोड का बंगला आवंटित किया गया है. इन्हें पंचायती राज मंत्री बनाया गया है.
विधायकों के लिए 246 फ्लैट भी बनकर तैयार
इस बीच सभी 243 विधायकों के लिए दरोगा राय पथ के पास 246 फ्लैट भी बनकर तैयार हैं। ये फ्लैट्स डुप्लेक्स हैं और आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. सभी विधायकों को उनके क्षेत्र की संख्या के हिसाब से इसे आवंटित किया जाएगा. कई नेताओं को अपना आवास खाली भी करना पड़ेगा, जिसमें नंदकिशोर यादव को अपना आवास खाली करना पड़ेगा. अब उसमें दिलीप जायसवाल रहेंगे. इसी तरह से 20 साल बाद राबड़ी देवी का आवास भी खाली कराया जाएगा. हालांकि, अभी 10 सर्कुलर रोड किसी को आवंटित नहीं किया गया है.















