पूर्व सैनिक की मौत मामले में मुखिया पर एफआईआर
पूर्वी
चंपारण।जिले में एक पूर्व सैनिक की बुधवार की देर रात
संदिग्ध हालत मौत हो गई। परिजन ने एक मुखिया पर नाश्ता में जहर मिलाकर
खिलाकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर मामला
दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपित मुखिया के विरूद्ध छापेमारी
शुरू कर दी है।
मृतक पूर्व सैनिक जो संग्रामपुर थाना के मठिया गांव
के रहने वाले थे।वर्त्तमान में वे सेवानिवृत्त होने के बाद मोतिहारी शहर
के रघुनाथपुर में घर बना कर रह रहे थे। उनके पुत्र मुकेश सिंह ने बताया कि
उनके पिता से शंकर सरैया उत्तरी के मुखिया असरफ आलम ने जमीन पर 9 लाख रूपया
उधार लिया था। बुधवार को उसी रुपया को मांगने वे मुखिया के शंकर सरैया
स्थित घर गए थे, जहां उन्हें नाश्ता में जहर दे दिया गया। अर्द्ध बेहोशी की
हालत में मुखिया ने रघुनाथपुर के रहने वाले संवेदक आलोक झा को फोन से
सूचना देकर शंकर सरैया बुलाया, जहां से आलोक ने उन्हें गंभीर हालत में शहर
के एक निजी नर्सिंग होम में लाकर भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बुधवार
की देर रात उनकी मौत हो गई। नगर थाना की पुलिस पुत्र मुकेश व आलोक का बयान
दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम में भेजा है। इधर मुखिया असरफ से फोन पर संपर्क
का प्रयास किया गया, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा है।
इस संबंध नगर
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में मृतक के बेटा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
कर ली गई है।पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।साथ ही मुखिया के
विरूद्ध छापेमारी की जा रही है।