जयचंदों ने राजद को भीतर से खोखला कर दिया: तेज प्रताप
पटना (PATNA): लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी हार पर कहा कि वे हार गए हैं लेकिन इसमें जनता की जीत छिपी है. उन्होंने जनादेश को स्वीकार करते हुए कहा कि मेरे साथ जनता का प्रेम, विश्वास और आशीर्वाद है लेकिन सच्चाई कड़वी है. जयचंदों ने राजद को भीतर से खोखला कर दिया, बर्बाद कर दिया, इसी वजह से आज तेजस्वी फेलस्वी हो गया.
जनता के हित में हर कदम पर रचनात्मक भूमिका निभाएंगे:तेज प्रताप
तेज प्रताप ने आगे लिखा कि बिहार ने यह साफ संदेश दे दिया है कि अब राजनीति परिवारवाद की नहीं, सुशासन और शिक्षा की होगी. ये जयचंदों की करारी हार है. तेज प्रताप ने कहा, "बिहार ने सुशासन की सरकार चुनी है- हम उसका सम्मान करते हैं और जनता के हित में हर कदम पर रचनात्मक भूमिका निभाएंगे. ये जीत हमारे यशस्वी कर्मठ प्रधानमंत्री और विश्व के सबसे मजबूत नेता नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व और उनके जादुई नेतृत्व का कमाल है. जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सुशासन को खुले दिल से अपनाया है.
संजय कुमार ने महुआ विधानसभा सीट से तेज प्रताप को हराया
बता दें कि तेज प्रताप ने लालू प्रसाद की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से अलग होकर अपनी खुद की पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई और चुनाव भी लड़ा, लेकिन उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. तेज प्रताप को महुआ विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संजय कुमार ने हराया.















