बिहार के अररिया में जमीनी विवाद में महिला की हत्या,पुलिस जांच में जुटी
जिले
में रानीगंज के खरहट पंचायत के गीतवास वार्ड संख्या-11 में बीती रात जमीनी
विवाद में घर में घुसकर विधवा महिला की हत्या कर दी गई। मृतका स्व.गिरनंद
मंडल की पत्नी शशिकला देवी है। वहीं बचाने के लिए आए घर के दो सदस्य को भी
घायल कर दिया गया।
सूचना के बाद देर रात रानीगंज थानाध्यक्ष
रविरंजन सिंह पुलिस अधिकारियों और बलों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की
जांच में जुट गए। पुलिस ने शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर
अस्पताल भिजवाया और पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों
को सौंप दिया गया। वहीं घायल मृतका के बेटे रविशंकर कुमार और उनके पुत्र
का इलाज रानीगंज रेफरल अस्पताल में किया गया।
घटना को लेकर मृतका के
पुत्र रविशंकर कुमार ने बताया कि बीती रात शराब के नशे में धुत्त होकर
चंदेश्वर मंडल अन्य लोगों के साथ उनके घर में घुस गया और पुराने जमीन विवाद
को लेकर गाली गलौज और मारपीट करने लगा। उसे ऐसा करने से उनकी मां ने मना
की तो चाकू निकालकर उनके गर्दन और मुख में से जीभ पर प्रहार के साथ लोहे के
सरिया से पीट पीटकर मार डाला। बचाने के लिए आने पर उनके साथ और उनकी पत्नी
और बेटे के साथ भी मारपीट की गई।
मृतका के पुत्र ने जमीनी विवाद
में चंदेश्वर मंडल,कुंदन मंडल,रंजन मंडल, रीता देवी,कंचन देवी,ममता देवी
आदि पर मारपीट और चाकू से प्रहार कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। सूचना
के बाद देर रात ही रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह मौके पर पहुंच और
मामले की जांच में जुट गए। घटना के बाद से आरोपी अपने घर से फरार हो गया
है।
मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के बीच जमीन विवाद
पूर्व से चलने की बात सामने आ रही है।इसी को लेकर हत्या किए जाने की बात
कही जा रही है।इस बिंदु के अलावा अन्य बिंदुओं पर भी जांच करने और एफएसएल
टीम से जांच कराए जाने की बात कही।