नवादा।नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के दुर्गामण्डप परिसर में रविवार को जनता दल यूनाइटेड का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष दिलीप कुमार कुशवाहा ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

बैठक में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव की सफलता को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने जदयू कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती,मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराने,बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने सहित अन्य मुद्दों पर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए।

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं के बल पर नवादा जिला के पांचों विधानसभा सीट पर एनडीए का विजय पताका लहराएगा। जिसके लिए अभी से ही कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है। मौके पर सतीश कुशवाहा,मनोहर पासवान,शेष कुमार शशि,जयशंकर चंद्रवंशी,शिवबालक प्रसाद,जिला उपाध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष रामाश्रय सिंह,ईश्वरी प्रसाद,रामचन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे। जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने फीता काटकर जदयू कार्यालय का उद्घाटन भी किया ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी ।एक- एक का कार्यकर्ता गांव -गांव तक उनके विकास कार्यों को पहुंचाएं ।ताकि 2025 में भी एनडीए की सरकार बिहार में स्थापित हो सके।

बड़ी खबर