बजट सत्र का आखिरी दिन, सदन पहुंचे मुख्यमंत्री
पटना,। बिहार विधानमंडल में बजट सत्र का गुरुवार को आखिरी दिन
है। बजट सत्र 28 मार्च तक चलने वाला था, लेकिन ईद के पर्व को लेकर
कार्यवाही को एक दिन कम कर दिया गया था।
आखिरी दिन के सत्र में
शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गए है। सदन के
बाहर हाथ हिलाकर मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को अभिवादन किया।
इससे
पहले बुधवार को संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदन में सत्र का
एक दिन पहले समापन करने के प्रस्ताव को प्रस्तुत किया, जिस पर विधानसभा
अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सभी सदस्यों की सहमति प्राप्त की। विजय कुमार
चौधरी ने बताया कि 28 मार्च के दूसरे भाग में गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा
होनी थी, जो अब 27 मार्च को आयोजित की जाएगी।
इसके बाद विधानसभा के
बाहर फोटो सेशन कराया गया था, जिसमें पक्ष और विपक्ष के सभी सदस्य शामिल
थे। बुधवार को विपक्ष ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सरकार को घेरने की
कोशिश की थी। विपक्ष के सदस्यों ने सदन के बाहर और भीतर जोरदार हंगामा किया
था। विधायकों ने इसे काला कानून करार दिया था और कहा था कि पार्लियामेंट
में जो वक्फ संशोधन बिल लाया गया है, इसके माध्यम से पूरे देश को आग लगाने
की कोशिश की जा रही है। यह कानून केवल अल्पसंख्यक समाज के लिए ही नहीं है,
बल्कि भारत के संविधान के मूल आत्मा के खिलाफ है।