पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर गोकश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
गौतम बुद्ध नगर, । थाना दनकौर पुलिस ने देर रात को मुठभेड के दौरान एक गोकशी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। पुलिस ने इसके पास से एक मोटरसाइकिल, देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीया सुधीर कुमार ने बताया कि थाना दनकौर पुलिस बृहस्पतिवार की देर रात को चपरगढ़ पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। उन्होंने बताया कि बदमाश रूकने की बजाए भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके उन्हें घेर लिया। पुलिस से अपने आपको घिरा हुआ देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर गोली चलाई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश राजा पुत्र हाकमीन निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जिला हापुड़ के पैर में लगी है। इसकी उम्र 23 वर्ष है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ जनपद हापुड़ सहित विभिन्न जगहों पर गोकशी,अवैध हथियार रखने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।