प्रयागराज, । योगी सरकार दिव्यांगजनों को मजबूती प्रदान करने के लिए एक निजी संस्थाओं का सहयोग लेकर दिव्यांगजनों को नि:शुल्क इलेक्ट्रॉनिक कृत्रिम हाथ देने के लिए आवेदन मांगा है। ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम हाथ की आवश्यकता है वह 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक अपना पंजीकरण करांए। यह जानकारी शुक्रवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, प्रयागराज अशोक कुमार गौतम ने दी ।

उन्होंने बताया कि योगी सरकार दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निजी संस्थाओं का सहयोग ले रही है। इसी अभियान के तहत प्रयागराज जिला प्रशासन एवं समाजसेवी संस्था रोटरी इलाहाबाद मिड टाउन का सहयोग लेकर नि:शुल्क इलेक्ट्रॉनिक कृत्रिम हाथ दान शिविर का आयोजन कर रही है, जिसमें ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ कोहनी के नीचे कटे हुए हैं, को निःशुल्क इलेक्ट्रानिक कृत्रिम हाथ प्रदान किया जायेगा।

अशोक कुमार ने बताया कि प्रयागराज में रहने वाले ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ कोहनी के नीचे कटे हुए हैं, नि:शुल्क इलेक्ट्रॉनिक कृत्रिम हाथ उपलब्ध कराए जाएगा। इसका लाभ लेने के लिए दिव्यांगजन अपना पंजीकरण 30 अक्टूबर से पूर्व करा लें।

जाने कहाँ कराना होगा पंजीकरण

उन्होंने बताया कि पंजीकरण कराने के लिए दिव्यांगजन अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जिसमें चेहरे के साथ दोनों हाथ प्रदर्शित हो रहे हो, को व्हाट्सअप नम्बर-9021175135 अथवा ई-मेल आई.डी.-Info@inalifoundation.com पर भेजकर करा सकते हैं। पंजीकृत पात्र दिव्यांगजनों को 16 एवं 17 नवम्बर, 2025 को आयोजित वितरण शिविर में निःशुल्क इलेक्ट्रॉनिक कृत्रिम हाथ प्रदान किये जायेंगे। पंजीकरण हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जिसमें चेहरे के साथ दोनों हाथ प्रर्दशित हो रहे हो एवं मोबाइल नम्बर आवश्यक है।