वाराणसी भेलूपुर में बदमाशों ने पिता—पुत्र को मारी गोली,गहनों से भरा बैग लेकर भागे —कारोबारी के कर्मचारी मुम्बई से लौटे थे,पुलिस बदमाशों के तलाश में जुटी
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा तिराहे के समीप
रविवार को कार सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार पिता—पुत्र को गोली मार कर पास
रखा आभूषण लूट लिया। इलाके में कोई विरोध न कर पाए पिस्टल चमकाते हुए भाग
निकले। शहर के व्यस्त इलाके में शुमार कमच्छा इलाके में लूट की सूचना पाते
ही पुलिस अफसर और क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल
पिता—पुत्र को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाया। इसके बाद मौके पर
छानबीन के बाद सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की तलाश में जुट गई।
गुरुधाम कालोनी भेलूपुर स्थित राम-जानकी मंदिर के पास के रहने वाले दीपक
सोनी (46) चौक गोविंदपुरा निवासी एक आभूषण कारोबारी के यहां काम करते हैं।
मुम्बई से वह व्यापारी का आभूषण लेकर सुबह महानगरी ट्रेन से कैंट स्टेशन
पहुंचे। स्टेशन से अपने बेटे को फोन कर कर बुलाया। बेटे आर्यन सोनी (18) के
साथ वह स्कूटी से घर लौट रहे थे। दोनों जैसे ही कमच्छा तिराहे के समीप
पहुंचे अचानक आए कार सवार बदमाशों ने स्कूटी को ओवरटेक कर रोकना चाहा।
स्कूटी नहीं रोकने पर कार सवारों ने उसे टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद
कार सवार बदमाश कार से उतरकर दोनों को पीटते हुए गहनों से भरा बैग छिनने
लगे। बदमाशों ने आर्यन को जबरन कार में बैठा लिया। इसके बाद कार सवारो ने
दीपक को गोली मार दी और उसके बाद बेटे पर भी फायरिंग कर दी। बीच सड़क
फायरिंग देख आसपास के लोगों को जुटता देख बदमाश बैग लेकर भाग निकले। आर्यन
के बाएं पैर में और दीपक के पीठ में गोली लगी है। दोनों की हालत खतरे से
बाहर बताई गई है। वारदात की जानकारी पाते ही पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल,
डीसीपी काशी जोन, एसीपी भेलूपुर, इंस्पेक्टर भेलूपुर, लंका थानाध्यक्ष मौके
पर पहुंच गई। छानबीन के बाद पुलिस टीम कार सवार बदमाशों की तलाश में
सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है। क्राइम ब्रांच और भेलूपुर पुलिस बदमाशों
की तलाश में छापेमारी कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाशों
ने 125 ग्राम सोने के आभूषण लूटे हैं।