स्टोन लदे 7 ट्रक को खनन विभाग ने किया जब्त,7 चालक गिरफ्तार
नवादा।बिहार-झारखण्ड की सीमावर्ती नवादा जिले की चितरकोली
गांव स्थित समेकित जांच चौकी पर खनन निरीक्षक अपूर्वा सिंह ने रविवार को
स्टोन चिप्स लदे 7 ट्रकों को जब्त किया है।साथ हीं 7 चालकों को गिरफ्तार
किया है।स्टोन चिप्स के परिवहन में प्रतिदिन सैकड़ों ट्रकें समेकित जांच
चौकी से गुजरती है। नवादा,बिहार व पटना के अलावे अन्य जगहों पर जाती
है।ट्रकों में कुछ ट्रकों के पास वैध चालान नहीं होते हैं तो वहीं कुछ
ट्रकों द्वारा दूर स्थित जगह के नाम पर चालान कटवा कर कम दूरी वाले जगहों
पर एक ही चालान के माध्यम से स्टोन चिप्स का परिवहन किया जाता है।
थानाध्यक्ष
राजेश कुमार ने बताया कि खनन निरीक्षक के द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद
भारतीय न्याय संहिता के धारा 303(2) एवं 317(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर
ली गई है।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तार चालक झारखंड के कोडरमा जिला
के डोमचांच निवासी भोला यादव के पुत्र ब्रह्मदेव यादव,पटना जिला खुसरुपुर
निवासी अरुण सिंह के पुत्र रबीश कुमार,अरुण सिंह के पुत्र विपिन
कुमार,बुलंद सिंह के पुत्र रंजन कुमार,गया जिला के बेलदारी निवासी प्रमोद
चौहान के पुत्र रूपेश कुमार,गोविंदपुर निवासी राम कृपाल यादव के पुत्र
जितेंद्र कुमार, जोगियामारण गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र उदय कुमार को
रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
खनन विभाग के
कार्रवाई के बाद सरकार के राजस्व को चुना लगाने वाले लोगों में हड़कंप मचा
हुआ है।वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न मामले में फरार चल रहे चार
अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त पहचान महादेव मोड़
निवासी पंचू यादव के पुत्र राजदेव यादव उर्फ तारेगन यादव,हिसुआ गांव निवासी
जगन राजवंशी के पुत्र सुजीत कुमार उर्फ छोटू राजवंशी,सिमरकोल गांव निवासी
राजो राजवंशी के पुत्र राहुल राजवंशी को पीएसआइ रौशन कुमार ने गिरफ्तार
न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।