छत्तीसगढ़ की सेंट्रल जेल में कैदियों ने पवित्र संगम जल से किया शाही स्नान
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के केंद्रीय जेल में आज
मंगलवार काे एक अनोखा नजारा देखने को मिला है। यहां के कैदियों के लिए
महाकुंभ से लाए गए पवित्र संगम जल से स्नान की विशेष व्यवस्था की गई। इस
विशेष अवसर पर प्रदेश के 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल के कैदी
आज सुबह 8 बजे गंगाजल से स्नान किया। जिससे उन्हें आध्यात्मिक शुद्धि का
अवसर मिला। जेल प्रशासन द्वारा यह आयोजन कैदियों को धर्म, अध्यात्म और
सनातन संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया।
उल्लेखनीय है कि
गंगाजल छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने हाल ही में महाकुंभ से
कैदियों के लिए लाया था। कैदियों ने इस स्नान के माध्यम से मानसिक और
आत्मिक शांति की प्राप्ति की आशा जताई। इस आयोजन के लिए जेल परिसर में
विशेष रूप से टैंक और कुंड बनाए गए।जिनमें विधिवत पूजा-अर्चना और
मंत्रोच्चार के साथ गंगा नदी का पवित्र जल भरा गया। इन कुंडों में गुलाब की
पंखुड़ियां भी डाली गईं, जिससे वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक हो गया। इस
पवित्र स्नान के दौरान कैदियों ने "हर-हर गंगे" के जयघोष किए और धार्मिक
आस्था से ओत-प्रोत माहौल बना रहा।