ऑस्कर में शामिल हुईं कांतारा: चैप्टर 1 और तन्वी द ग्रेट
रांची (RANCHI): भारतीय सिनेमा ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है. सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' ने ऑस्कर की दौड़ में जगह बनाकर देश का नाम रोशन किया है, इसी के साथ अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' भी 98वें अकादमी अवॉर्ड्स की सर्वश्रेष्ठ फिल्म की सूची में शामिल हो गई है. ऑस्कर 2026 की उलटी गिनती शुरू होते ही इन दोनों भारतीय फिल्मों की एंट्री को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
'कांतारा: चैप्टर 1' की टीम की प्रतिक्रिया
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर 'कांतारा: चैप्टर 1' के मेकर्स ने खुशी जाहिर की है। टीम की ओर से शेयर किए गए पोस्ट में लिखा गया, "हमारी संस्कृति में रची-बसी और दिव्यता से प्रेरित कांतारा: चैप्टर 1 का ऑस्कर अकादमी अवॉर्ड्स 2026 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म की दौड़ में शामिल होना हमारे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है."
.jpeg)














