पंजाबी स्टाइल सलवार-सूट की ये नई डिजाइंस
गुरू पूरब पर सिंपल डिजाइन पटियाला सूट करें स्टाइल पटियाला स्टाइल सलवार-सूट पटियाला सूट सबसे ज्यादा पंजाबी में पहने जाते हैं। इसमें सलवार में कई साऋ
कलियां बनाई जाती है, जो देखने में काफी आकर्षक लुक देने का काम करती हैं।
आप चाहें तो बैक साइड से छोटे-छोटे बीड्स लगवा सकती हैं। कलर कॉम्बिनेशन जैसे रेड-येलो- ग्रीन जैसे ब्राइट कलर्स को चुन सकती हैं। पेप्लम स्टाइल सलवार-सूट पेप्लम स्टाइल टॉप या कुर्ती आजकल काफी चलन में पसंद किया जाने लगा है।
इसमें आप फ्रॉक स्टाइल सूट के साथ में घरारा या शरारा पहन सकती हैं। देखने
में इस तरह के सूट काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करते हैं। आप चाहें तो
सलवार में धोती या ट्यूनिक को भी पहन सकते हैं। इसके आलावा इंडो-वेस्टर्न
लुक के लिए आप दुपट्टे को स्किप भी कर सकती हैं। धोती स्टाइल सलवार-सूट आजकल धोती वाले सलवार-सूट चलन में नजर आने लगे हैं। धोती को फैंसी लुक देने
के लिए आप इसमें गोटा-पट्टी लेस भी लगवा सकती हैं। देखने में इस तरह के
सूट काफी आकर्षक नजर आते हैं। वहीं इनके साथ में सूट यानी उपर पहनी हुई
कुर्ती की लेंथ को थोड़ा शॉर्ट ही रखें ताकि धोती का लुक खिलकर नजर आए।















