पूर्वी सिंहभूम,। एक्सएलआरआई–जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में तीसरे अंतरराष्ट्रीय एथिक्स कॉन्फ्रेंस 2026 का आयोजन गुरुवार को किया गया। जेआरडी टाटा फाउंडेशन फॉर बिजनेस एथिक्स की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन का विषय रीइमैजिनिंग बिज़नेस एंड लीडरशिप, एथिक्स, सस्टेनेबिलिटी एंड द फ्यूचर ऑफ रिस्पॉन्सिबल ग्रोथ था। सम्मेलन का उद्देश्य भारत सहित उभरती अर्थव्यवस्थाओं के संदर्भ में नैतिक नेतृत्व, सतत विकास और जिम्मेदार व्यापार मॉडल पर गहन विमर्श को बढ़ावा देना था।

सम्मेलन का शुभारंभ डीन (एडमिन) डॉ फादर डोनाल्ड डीसिल्वा, एसजे के स्वागत उद्बोधन से हुआ। औपचारिक उद्घाटन करते हुए एक्सएलआरआई के निदेशक डॉ फादर जॉर्ज सेबास्टियन, एसजे ने कहा कि वास्तविक नेतृत्व आक्रामक प्रतिस्पर्धा से नहीं, बल्कि करुणा, नैतिक विवेक और ईमानदारी से जन्म लेता है। डीन (एकेडमिक्स) डॉ संजय पात्रो और जेआरडी टाटा फाउंडेशन फॉर बिजनेस एथिक्स के चेयरमैन डॉ फादर जोसेफ मैथ्यू, एसजे ने मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया।