जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले में अगली सुनवाई शनिवार को
रांची, । वर्ष 2024 में हुई जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा पेपर लीक केस के आरोपितों कुंदन कुमार, रोबिन कुमार, अखिलेश कुमार, गौरव कुमार और अभिलाष कुमार की जमानत पर रांची सीआईडी की विशेष कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने सीआईडी को जवाब दाखिल करने का समय देते हुए इस मामले की अगली सुनवाई के लिए शनिवार की तिथि निर्धारित की है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 21 सितम्बर और 22 सितम्बर को राज्य के सभी जिलो में रीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गयी थी। सीजीएल पेपर में कथित धोखाधड़ी और सीजीएल परीक्षा के उम्मीदवार के साथ धोखाधड़ी तथा दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया था।