भाजयुमो ने मनाई विवेकानंद जयंती, युवाओं ने लिया राष्ट्र सेवा का संकल्प
रांची (RANCHI): स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो), गोविंदपुर मंडल की ओर से सोमवार को पंचायत सचिवालय, जरियागढ़ में समारोह का आयोजन किया गया. मंडल अध्यक्ष विनय गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करके किया गया. इस दौरान वातावरण 'स्वामी विवेकानंद अमर रहें' के नारों से गुंजायमान रहा.
युवा शक्ति ही राष्ट्र की आधारशिला: विनय गुप्ता
मौके पर भाजयुमो अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक हैं. उन्होंने युवाओं को आत्मविश्वास और चरित्र निर्माण का जो मंत्र दिया, वह भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यदि युवा शक्ति संगठित होकर नशामुक्ति, शिक्षा और सेवा को अपना लक्ष्य बना ले, तो राष्ट्र निर्माण की गति को कोई नहीं रोक सकता. युवाओं को राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखना चाहिए. इस अवसर पर राम लखन सिंह, बिन्देश्वर सिंह, नंदकुमार सिंह, रामा साहू, मनोज सिंह, रामचंद्र साहू, महामंत्री मधुसूदन साहू, मंत्री जगरनाथ साहू सहित अन्य मौजूद थे.















