हिंदपीढ़ी इलाके से लापता दो सगी बहनों के अपहरण की आशंका
रांची। शहर के हिंदपीढ़ी इलाके से दो सगी बहनों के लापता होने
के मामले में पुलिस लगातार तकनीकी शाखा के सहयोग से सुराग लगाने का प्रयास
कर रही है।
जानकारी के अनुसार, दोनों बहनें रांची के कांटाटोली चौक
के मंगल टावर के पास आधार कार्ड को सुधरवाने गई थी। इस दौरान दोनों का
मोबाईल फोन ऑफ हो गया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने में शनिवार रात
शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित परिजनों ने आशंका जताई है कि ऑटो में बैठने के
दौरान मोबाइल छीन कर दोनों का अपहरण कर लिया गया है। युवतियों की पहचान
रहनुमा प्रवीण (20) और अमरीना असगर (18) के रूप में हुई है।
थाना
प्रभारी ने रविवार को बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
पुलिस को दोनों के मोबाईल फोन का लास्ट लोकेशन रांची के ओरमांझी इलाके में
मिला है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, जिससे दोनों का
सुराग मिल सके।