पलामू,। जिले तरहसी प्रखंड के स्तरोनत उच्च विद्यालय सेलारी के प्रधानाध्यापक अजय कुमार दुबे के व्हाट्सएप पर छात्राओं से किये गये चैट मामले में जांच टीम की ओर से लीपापोती करने का मामला बुधवार को सामने आया है। जांच के दौरान ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और कार्रवाई नहीं होने पर अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजने की स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी।

दो सदस्यीय जांच टीम ने करीब साढे तीन घंटे तक मामले की जांच की। हालांकि जांच दल ने कहा कि अश्लील चैट से संबंधित कोई सबूत नहीं मिले हैं। गुटबाजी एवं अन्य मामले उजागर होने पर प्रधानाध्यापक का ट्रांसफर करने का निर्णय लिया गया। जांच टीम ने अभिभावकों का बयान लिया है। अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक का तबादला कर उन पर कार्रवाई करने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानाध्यापक पर कई छात्राओं को आपत्तिजनक अश्लील व्हाट्सएप चैट करने का आरोप लगाया गया था। मामला सामने आने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरव प्रकाश ने दो सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। जांच टीम में शामिल क्षेत्र शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी सदर मेदिनीनगर हरिप्रसाद ठाकुर और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तरहसी परमेश्वर साहू ने विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच की।

बड़ी खबर